उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। ऊधम सिंह नगर के किच्छा में पुलभट्टा पुलिस ने यूपी से 105 ग्राम स्मैक लेकर आ रहे एक बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चेकिंग के दौरान बरामद की गई 105 ग्राम स्मैक
बीते बुधवार रात्रि पुलभट्टा पुलिस यूपी की सीमा पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बहेड़ी की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोक कर उसकी तलाशी ली। बाइक सवार के पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम जावेद खान पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी शेखुपुरा ताज मस्जिद के पास बहेड़ी बताया। आरोपी ने बताया कि वह सिरोली में स्मैक देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।