उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आ रही है । खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
कई राज्यों में अलर्ट जारी
वारिस पंजाब दे’ का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह फरार है और पंजाब पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है। इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही। ऐसे में भगोड़े अमृतपाल की तलाश में कई राज्यों में अलर्ट किया गया है। अभी उसके उत्तराखण्ड में छिपे होने की सूचना मिली है, जिसके बाद उत्तराखण्ड में तलाश शुरू हो गई है। उसकी पत्नी से पूछताछ की गई और उसे पनाह देने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।बता दें, अमृतपाल और उसके समर्थकों की तलाश में उत्तराखण्ड पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। ऐसे में पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारों, होटलों और भारत-नेपाल सीमा पर इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
उत्तराखण्ड में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
अमृतपाल सिंह व उसके सहयोगी पंजाब पुलिस के अभियोगों में वांछित है।पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह व उसके सहयोगियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।अमृतपाल सिंह व उसके सहयोगियों के नेपाल भागने की संभावना के दृष्टिगत उत्तराखण्ड में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य के तीनों जिले 90 के दशक में आतंकवाद से प्रभावित रहे
पुलिस महानिदेशक डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि , “खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर राज्य के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।” उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों जिलों की सीमाओं और अन्य क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर रही है। गौरतलब है कि राज्य के तीनों जिले 90 के दशक में आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं।