उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आरक्षण नियमावली की याचिकाओं पर की सुनवाई, नहीं दिया कोई आदेश, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसका काउंट डाउन शुरू हो गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

03 मार्च को होगी अगली सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव कराने के लिए जारी आरक्षण नियमावली 2024 को चुनौती देने वाली अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई की। इस मामले में दायर सभी याचिकाओं पर बीते कल शुक्रवार को एक साथ देर शाम तक सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को चार हफ्ते में प्रतिशपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 03 मार्च को होगी।

23 जनवरी को होना है मतदान

रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल जनवरी माह में चुनाव होने वाले हैं। जिसमें निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा। वहीं 25 जनवरी को मतगणना होनी है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि फिलहाल चुनाव जारी रहने में कोई बाधा नजर नहीं आ रही है।