उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने कहा, चारधाम यात्रा पर 21 तक फैसला ले राज्य सरकार, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को तीन जिलों के लिए खोल दिया था, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने उस आदेश को वापस ले लिया। जिसके बाद चारधाम यात्रा पर बुधवार को हाईकोर्ट ने फैसला लेना था, जिसे हाईकोर्ट ने अब राज्य सरकार से चारधाम यात्रा पर 21 जून तक फैसला लेने के लिए कहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई-

बुधवार 16 जून को इस संबंध में दायर जनहित याचिकाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने 21 जून तक चारधाम की नई एसओपी जारी कर समस्त रिकॉर्ड के साथ नया शपथपत्र पेश करने को कहा है।

23 जून को अगली सुनवाई-

जिसके बाद अगली सुनवाई 23 जून की तिथि नियत की है। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात रखी जाएगी।