दिल्ली की बड़े और जाने माने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आग की लगने की खबर सामने आई है।
अस्पताल की नौवीं मंजिल पर लगी आग-
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नौवीं मंजिल पर बुधवार देर रात आग लग गई। इसमें कन्वर्जेन्स ब्लॉक में अधिकतर लैब्स और जांच करने के सेक्शन आदि हैं। ये एक डायग्नोस्टिक बिल्डिंग है जिसमें अलग-अलग काम की डायग्नोस्टिक लैब हैं, इसमें इन-बिल्ट ऑडिटोरियम भी है।
मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां-
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर ही फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां पंहुची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
कोई हताहत की खबर नही-
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही इससे किसी के हताहत होने की खबरें सामने नहीं आई है।