उत्तराखंड: खरीदारी करने निकले थे पति और पत्नी बाजार, अचानक से युवक का सामना हो गया प्रेमिका से, जाने फिर क्या हुआ

रुद्रपुर: बुधवार की शाम पत्नी के साथ बाजार जा रहे पति  का जब उसकी प्रेमिका से सामना हुआ तो युवक को जान बचाना महँगा पड़ गया।  मामला रुद्रपुर का हैं जहां पति और पत्नी बाजार खरीदारी के लिए निकले थे तभी अचानक से पति का सामना उसकी प्रेमिका से हो गया ।

यह था मामला

जब पति पत्नी बुधवार को खरीदारी के लिए निकले थे । अचानक से प्रेमी युवक का सामना उसकी प्रेमिका से हो गया, इस पर युवक अंजान बनने का नाटक करने लगा । इस पर प्रेमिका को गुस्सा आ गया । जब पत्नी पति का बचाव करने लगी तो मामले की पोल खुल गयी । और प्रेमिका ने युवक की पिटाई शुरू कर दी । पत्नी भी उसे धक्का देकर चली गयी । इस तरह इस ड्रामा को देख वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी ।
 

शिकायत दर्ज करने पर की जाएगी कार्यवाही

वहीँ पुलिस का कहना है कि युवती अगर शिकायत करती है  तो युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवक ने खुद को अविवाहित बताया हुआ था । युवक का शादीशुदा होने के बाद भी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।