उत्तराखंड: पति ने युवक से पत्नी को कॉल करने से मना किया तो पति को मिली जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

पत्नी से संपर्क करने से मना करने पर युवक द्वारा पति के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

एक युवक द्वारा उनकी पत्नी से लगातार दूरभाष से संपर्क कर परेशान किया जा रहा है

खटीमा के मेलाघाट रोड पकड़िया गांव के ललित सिंह बसेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक युवक द्वारा उनकी पत्नी से लगातार दूरभाष से संपर्क कर परेशान किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर जब उन्होंने आरोपित युवक से ऐसा करने से मना किया तो आरोपित ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे वे काफी भयभीत है।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस मामले में बिगराबाग के नवीन जोशी के विरुद्ध धारा 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।