October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: ऋषिकेश के छात्र का राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज के लिए हुआ चयन,क्षेत्र में खुशी की लहर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऋषिकेश के गंगा नगर निवासी कौस्तव बौंठियाल का राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज के लिए चयन हुआ है।

आरआइएमसी कॉलेज के लिए चयन-

देश के एकमात्र राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज के लिए कौस्तव बौंठियाल का चयन हुआ है। कौस्तव नेे आरआइएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। जिसमें उनका चयन हुआ है। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में सातवीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कौस्तव अभी आठवीं कक्षा में गए हैं। उनके चयन‌ पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। आरआइएमसी कॉलेज भारतीय सेना में जाने के लिए बच्चों को तैयार करता है।

error: Content is protected !!