देश में कोरोना महामारी से हालात अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। ऐसे में कोविड नियमों का सभी को पालन करवाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश सरकार अब शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से अनुपालन कराने की तैयारी कर रही है।
इतना देना होगा जुर्माना-
अब शारीरिक दूरी नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना बढ़ाकर 200 रुपये से लेकर 700 रुपये तक किया जाना प्रस्तावित है। यह जुर्माना अभी 100 से 500 रुपये तक है। जो कि अब बढ़ सकता है।