उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। चारों धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
चारधाम यात्रा 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाखों श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन कर लिए है। यह संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या से नये रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच होगी
📌📌रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष फोकस रहेगा।
📌📌यात्रा मार्ग पर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पहली बार कैथ लैब शुरू होगी।
📌📌इस बार यात्रा मार्ग पर 184 डॉक्टर तैनात किये गये हैं। पिछले वर्ष 140 डॉक्टरों की तैनाती की गई थी।
📌📌नए सुपर स्पेशियलिटी केंद्रों को ‘यू कोट वी पे’ योजना के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
📌📌चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश 11 भाषा में जारी किए गए। एसओपी सभी राज्यों के सचिवों को भेजी गई है।