उत्तराखंड: जरूरी सूचना: UKSSSC की ओर से इस परीक्षा की दूसरी चयन सूची जारी, 18 फरवरी को होगा अभिलेखों का सत्यापन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने इंटरमीडिएट स्तरीय परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष दूसरी चयन सूची जारी की हैं।

देखें जानकारी

जिसके बाद अब अभिलेख सत्यापन होगा। वहीं आयोग की ओर से पिछले साल 11 जनवरी से 16 फरवरी तक शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित कराई थी। इसके बाद 30 जून को परीक्षा आयोजित कराई गई थी। चुने गए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 19 से 30 दिसंबर के बीच हुआ था। वहीं अब पदों के सापेक्ष दूसरी सूची जारी हुई है। चयनितों का अभिलेख सत्यापन 18 फरवरी को आयोग कार्यालय में होगा।