उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शीतकाल के लिए बंद है। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुचते है।
इस दिन तय होगी तिथि
इस बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा 2024 के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कल बसंत पंचमी(14 फरवरी) को नरेंद्रनगर राजमहल में विधि-विधान पंचांग गणना के बाद तय होगी। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शुक्रवार आठ मार्च शिवरात्रि के अवसर पर पंच केदार गद्दस्थल ओकारेश्वर मंदिर उखीमठ( रूद्रप्रयाग) में विधि-विधान पंचांग गणना पश्चात तय होगी।
इस दिन होगी घोषणा
इसके अलावा अप्रैल माह में गंगोत्री मंदिर समिति एवं श्री यमुनोत्री मंदिर समिति गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विधिवत कपाट खुलने की तिथि एवं समय की घोषणा की जाएगी।