उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अगले शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं को विभिन्न ट्रेड में एडमिशन मिलेगा।
अब उत्तराखंड के 531 स्कूल व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि शिक्षा विभाग विजन इंडिया संस्था के साथ मिलकर 331 और सरकारी माध्यमिक स्कूलों में रोजगार से जुड़े सात विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में 200 स्कूलों में पहले से ही रोजगार की पढ़ाई कराई जा रही है। इन्हें मिलाकर अब उत्तराखंड के 531 स्कूल व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ गए हैं।
यह स्कूल चुने गए
जिसमें इस अभियान के लिए अल्मोड़ा में 42, बागेश्वर में 14, चमोली में 23 , चम्पावत में 13, दून में 31, पौड़ी गढ़वाल में 18 , हरिद्वार में 15, नैनीताल में 44 , पिथौरागढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 41 , यूएस नगर में 23 और उत्तरकाशी में 25 स्कूलों को चुना गया है।