उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई। जो शुरू होने के साथ से नये रिकॉर्ड बनाती जा रहीं हैं। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं। इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।
पंजीकरण अनिवार्य रूप से लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बेहतर प्रबंधन और सुरक्षित यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने अनिवार्य पंजीकरण लागू कर दिया है। हरिद्वार और ऋषिकेश में ‘ऑफलाइन’ पंजीकरण बंद कर दिया गया है और अब ‘ऑनलाइन’ पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ सकते हैं। श्रद्धालुओं से पंजीकरण के बाद ही यात्रा पर आने का अनुरोध किया गया है।
देखें वेबसाइट
रिपोर्ट्स के मुताबिक चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालु वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर दर्शन की तिथि निश्चित कर उस तारीख के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। जिस तिथि के लिये पंजीकरण किया गया है केवल उसी तिथि के ये ही दर्शन की अनुमति मिलेगी। पंजीकरण अनिवार्य है।