उत्तराखंड: जरूरी अपडेट: समूह-ग की इन दो भर्तियों की शारीरिक दक्षता की परीक्षा की बदली तिथि, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की दो भर्तियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर जरूरी जानकारी दी है।

जाने जरूरी अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दो परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियां बदल दी हैं। इस संबंध में सूचना जारी की है। जिसमें आयोग के सचिव एसएस रावत ने कहा कि दोनों के लिए 20 फरवरी को प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी होंगे। आयोग सचिव के मुताबिक, स्नातक स्तरीय अर्हता के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी पदों के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा 19 फरवरी के बजाए अब 27 फरवरी को होगी। इसी प्रकार, व्यायाम प्रशिक्षक पदों के लिए शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा अब 29 फरवरी के बजाए 26 फरवरी को होगी।