उत्तराखंड: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने महिला को वेश्यावृत्ति में धकेलने का किया प्रयास, मुकदमा दर्ज

काशीपुर: एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में अपने पति, देवर और ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साथ ही दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसे वेश्यावृत्ति में धकेल कर अनैतिक कार्य करने का प्रयास करने का भी आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति,देवर और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक एक महिला ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर मे शिकायत करते हुए बताया कि वह कानून की छात्रा है और अपने पूर्व पति से तलाकशुदा है। पिछले साल 1 जून 2020 को उसकी शादी जसपुर के मोहल्ला नाथ सिंह निवासी मनोज कुमार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि महिला के परिजन जब ससुराल पक्ष की मांग पूरी नहीं कर सके तो 11 अक्टूबर की रात ससुर चंद्रभान सिंह, देवर कपिल कुमार, पति मनोज कुमार नशे में धुत होकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसका पति मनोज कुमार, देवर कपिल कुमार और ससुर चंद्रभान ने उसे वेश्यावृत्ति में धकेल कर अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया।