March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अधिसूचित 265 सेवाओं के सम्बन्ध में जिलों को श्रेणीबद्ध (रैकिंग) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के जिलों को सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा का अधिकार पुरस्कार” से किया जाएगा सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त एवं आयुक्तगणों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री धामी को आयोग द्वारा अवगत कराया कि जनपदों के द्वारा दी जा रही अधिसूचित 265 सेवाओं के सम्बन्ध में जिलों को श्रेणीबद्ध (रैकिंग) किया गया है।

सेवा का अधिकार पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के जिलों को सुशासन दिवस के मौक़े पर वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लिए “सेवा का अधिकार पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा।

लम्बित वादों (Back Log) का भी आयोग अनुश्रवण करे

मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा आयोग से “अपणि सरकार पोर्टल” और “सीएम हेल्पलाइन” का अनुश्रवण किए जाने की व्यवस्था करने की अपेक्षा की गई साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों के लम्बित वादों (Back Log) का भी आयोग अनुश्रवण करे।