2,025 total views, 5 views today
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त एवं आयुक्तगणों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री धामी को आयोग द्वारा अवगत कराया कि जनपदों के द्वारा दी जा रही अधिसूचित 265 सेवाओं के सम्बन्ध में जिलों को श्रेणीबद्ध (रैकिंग) किया गया है।
सेवा का अधिकार पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के जिलों को सुशासन दिवस के मौक़े पर वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लिए “सेवा का अधिकार पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा।
लम्बित वादों (Back Log) का भी आयोग अनुश्रवण करे
मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा आयोग से “अपणि सरकार पोर्टल” और “सीएम हेल्पलाइन” का अनुश्रवण किए जाने की व्यवस्था करने की अपेक्षा की गई साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों के लम्बित वादों (Back Log) का भी आयोग अनुश्रवण करे।
More Stories
झड़ते बालों की वजह से युवती ने उठाया खौफनाक कदम, मौत
उत्तराखंड: ससुर-देवर ने बैट से पीटकर की कुत्ते की हत्या, बहु ने मेनका गांधी से की शिकायत, लिया एक्शन
तीन दोस्तों की हत्या कर हरिद्वार गंगा में डुबकी लगाने आया था आरोपी, गांव पंहुचने पर चढ़ा पुलिस के हत्थे