उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में डेंगू के मामले बढ़ रहें हैं। देहरादून में तीन मरीज सामने आए हैं।
बारिश में डेंगू के मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में दून अस्पताल में भर्ती नयागांव पेलियो निवासी दंपति समेत तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। साथ ही बताया है कि दून में अब तक इस सीजन में डेंगू के नौ मामले आ चुके हैं। इसके अलावा डीएम और नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अफसरों ने विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था परखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।