उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जारी है। जिसमें रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। इस बार चारधाम नये नये रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं।
बद्रीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार की सुबह तड़के रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के जाने-माने बड़े उद्योगपति मुकेश अपने चार्टेड प्लेन से बद्रीनाथ के सिविल हेलीपैड पर उतरे, जहां पहले से ही बीकेटीसी के तमाम सदस्य व अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात थे। बीकेटीसी ने मुकेश अंबानी का स्वागत किया। मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां मंदिर पुजारी द्वारा उन्हें विशेष पूजा अर्चना कराई गई। उनको देख लोगों की भारी भीड़ रहीं।
दान किए पांच करोड़ रुपए
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान किए। इस दौरान उनके आसपास उनकी सिक्योरिटी का घेरा था। इसके साथ ही वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।