उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा के रोहतक में 19 से 25 जून तक जूनियर नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई।
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
जिसमें उत्तराखंड की टीम ने भी हिस्सा लिया। इसमें शामिल कोटद्वार छात्रावास के बाक्सरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बाक्सर लकी बगड़वाल ने बेस्ट चैलेंजिंग बाक्सर का खिताब जीता। बताया कि चैंपियनशिप में छात्रावास के बाक्सरों ने अलग अलग भार वर्गों में प्रतिभाग किया, जिसमें छात्रावास के लक्की बगड़वाल ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। साथ ही बेस्ट चैलेंजिंग बॉक्सर का खिताब भी जीता। वहीं वंश खाती ने 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में, प्रत्यूष डोभाल ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में, अभय धामी ने 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग व मयंक नेगी ने 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया और 1 स्वर्ण 2 रजत और 3 कांस्य पदक जीते।