उत्तराखंड: आज से शुरू हुआ कांवड़ मेला, चार हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ उत्तराखंड में आज शुक्रवार से कांवड़ मेला शुरू हो रहा है। जिसको सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब चार हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले कंटेंट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे और अफवाहों को फैलने से रोकेंगे। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था का प्रबंधन हर छोटे व बड़े मेलों में महत्वपूर्ण है। यातायात की मॉनटरिंग 24 घंटे की जाएगी। यातायात प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए।