उत्तराखंड कोविड अपडेट : आज मिले 2904 नये संक्रमित

उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को , कोरोना के कुल 2904
नए मामलें दर्ज किये गये ।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी

आज 1241 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।   अब राज्य में  सक्रिय मामलों की संख्या 32, 880 हो गयी है ।

जिलों में आये इतने केस

देहरादून 1016,  हरिद्वार 337,  नैनीताल 397, पौड़ी 89,     चमोली 6,  बागेश्वर 127,   उधम सिंह नगर 384, टिहरी 85,    पिथौरागढ़ 127,   रुद्रप्रयाग 252  उत्तरकाशी में 35,     चंपावत में 30 नये संक्रमित मिले है ।