October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड कोविड अपडेट : आज मिले 42 नए संक्रमित

उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  बुधवार को , कोरोना के कुल  42
नए मामलें दर्ज किये गये । कोरोना से अब तक 7416 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।  अब राज्य में  सक्रिय मामलों की संख्या  237 हो गयी है ।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी

अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344766 हो गया है । जिनमें 330920 मरीज स्वस्थ्य हो गए है । आज 34 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए । 

जिलों में आये इतने केस

उधम सिंह नगर 1, देहरादून 21,  नैनीताल 5,  हरिद्वार 2, पौड़ी 1, टिहरी 2,  उत्तरकाशी 1,  पिथौरागढ़ में 9 नया संक्रमित मिले है ।

You may have missed

error: Content is protected !!