उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को , कोरोना के कुल 4402
नए मामलें दर्ज किये गये । अब तक कोरोना से 7456 लोगों की मौत हो गयी है । आज छः मरीजों की मौत भी हुई ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
आज 1956 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
अभी तक 343753 लोग स्वस्थ्य हो गये है । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 22962 हो गयी है ।
जिलों में आये इतने केस
देहरादून 1678, हरिद्वार 694, अल्मोड़ा 225, नैनीताल 592, पौड़ी 238, चमोली 73, बागेश्वर 148, उधम सिंह नगर 376, टिहरी 126, पिथौरागढ़ 123, रुद्रप्रयाग 16, उत्तरकाशी में 38, चंपावत में 104 नये संक्रमित मिले है ।