उत्तराखंड: एटीएम कार्ड बदलकर दो लोगों के खाते से उड़ाए लाखो रुपये, ठगी का तरीका कर देगा हैरान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे जालसाज लोग अलग अलग पैतरे अपनाकर लोगों को ठग रहें है। जिसमें दो के खाते से दो लाख 23 हजार रुपये उड़ा दिए।

जाने पूरा मामला

एक ऐसा ही मामला देहरादून के हरबर्टपुर नगर क्षेत्र से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हरबर्टपुर नगर क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद निवासी गुरुद्वारा गली सहारनपुर रोड हरबर्टपुर ने पुलिस को बताया कि 31 नवंबर को वह सहारनपुर रोड स्थित पीएनबी के एटीएम पर रुपये निकालने गये थे।  इस दौरान दो युवक एटीएम के पास मौजूद थे। जब वे रुपयों की निकासी करने लगे तभी एक युवक एटीएम के अंदर घुस गया। युवक ने एटीएम से रुपये निकालने में उनकी मदद करने को कहा और उनका एटीएम अपने पास रख लिया। रुपये निकासी करने के बाद युवक ने उनको दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। वहीं दूसरे मामले में सदीकन बेगम पत्नी रशीद अहमद निवासी मेहरुवाला पोस्ट भगानी तहसील पांवटा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हरबर्टपुर पेट्रोल पंप के पास एसबीआई के एटीएम से पांच नवंबर को रुपये निकासी करने गयी। तभी एटीएम पर दो युवक मौजूद थे। युवक ने उसका सहयोग करने के बहाने उनका एटीएम मांगा और फिर रुपये निकासी करवाई। बाद में आरोपियों ने महिला का कार्ड अपने पास रखकर उसे दूसरा कार्ड थमा दिया।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने इस मामले में कोतवाली विकासनगर पुलिस को तहरीर दी। वही पुलिस ने दोनों मामलों में अलग अलग धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने कहा कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।