उत्तराखंड: रातों रात अमीर बनने का लालच देकर ठगे लाखों रूपए, कंपनी संचालक व छात्रा को बनाया ठगी का शिकार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो मासूम जनता को अपना शिकार बना रहीं हैं।

ठगी का मामला

एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने फार्मास्यूटिकल कंपनी के संचालक व एक छात्रा से 13 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीरा फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड सेलाकुई के संचालक विजय लाजरस ने बताया कि भुवना, सानुषा, विवेक व अमित ने खुद को हालवर्ग डायमंड कंपनी का कर्मचारी बताया। आरोपितों ने स्कीम के तहत कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर टास्क पूरा करने के नाम पर उनसे ठगी की। इसके अलावा ज्योति टम्टा निवासी रायपुर ने बताया कि सात जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे टेलीग्राम एप संपर्क किया और बिना अनुमति एक ग्रुप में जोड़ दिया और अमीर होने का लालच देकर ठगी कर ली।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की जांच के बाद सेलाकुई व रायपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। साथ ही जांच शुरू कर दी है।