उत्तराखंड: आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए हो रहें ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी अंतिम तिथि, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन चल‌ रहें हैं।

गांवों की मूल या स्थाई निवासी महिलाएं कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहां नये पद बन गये थे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी को शुरू हुए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई थी। जिसके बाद अब 08 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 7038 पदों पर भर्ती की जाएगी।