यहां मां ने अपने बेटे को तेंदुए के हमले से बचा लिया । इस घटना में 6 वर्ष बालक घायल हो गया। जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायल बालक का इलाज करवाया गया।
जानें पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार रविवार की रात नानकमत्ता के ग्राम सरोंजा निवासी कुलविंदर कौर अपने छह वर्षीय बेटे बलजीत सिंह के साथ आंगन में मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। 1:30 बजे तेंदुआ घर के परिसर में घुस आया और बालक को खींचने लगा । मच्छरदानी लगी होने के कारण बच्चा पहले प्रयास में तेंदुए के पंजे में नहीं फंस पाया। इतने में कुलविंदर कौर की नींद खुल गई और उसने बच्चे को खींचकर अपने गोद में भर लिया और चीख पुकार शुरू कर दी। तेंदुआ बालक को छीनने का प्रयास करता रहा लेकिन कुलविंदर कौर ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बेटे को बचाने में पूरी जी- जान लगा दी । कुलविंदर कौर व बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े – दौड़े आए और इतने में तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद बालक को नानकमत्ता पीएचसी लाया गया ।
पहले भी तेंदुआ क्षेत्र में कर चुका हमला
बता दें कि इससे पहले भी तेंदुआ क्षेत्र में हमला कर चुका है । इसमें तीन महिलाओं व एक बालक की मौत भी हो चुकी है।