उत्तराखंड: उत्तराखंड के नए राज्यपाल अब लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह होंगे । उत्तराखंड के राज्यपाल पद से बेबी रानी मौर्या ने 8 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था ।
आठवें राज्यपाल के तौर पर प्रदेश में अपना दायित्व ग्रहण करेंगे
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मौर्य का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को
राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया । गुरमीत सिंह उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल के तौर पर प्रदेश में अपना दायित्व ग्रहण करेंगे । वह सेना के डिप्टी चीफ आर्मी स्टाफ, कोर कमांडर श्रीनगर एडिशनल डीजीएमओ के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
3 साल तक संभाला कार्यभार
बेबी रानी मौर्या ने 28 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली थी ।3 साल से अधिक का वक्त गुजारने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने पद से इस्तीफा दिया ।