April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: कर्मचारियों द्वारा जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी ने जताई आपत्ति, जारी किया ड्रेस कोड

 6,075 total views,  2 views today

बागेश्वर जनपद से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के विभिन्न कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी द्वारा जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आपत्ति जताई है।

कार्यालय ड्रेस कोड में आए अधिकारी और कर्मचारी-

आदेश के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पंहुच रहे हैं। जिसके बाद अब जिलाधिकारी ने कड़ा एक़्सन लेते हुए कहा है कि जो कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आए तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी भी दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय अवधि में अपने पूर्ण गणवेश को धारण करके ही कार्यालय पहुंचे और जनता का काम करें।