उत्तराखंड: हिमाचल की तरह अब उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों का भी होगा अपना ब्रांड, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्पादों की बाहर राज्यों में काफी डिमांड बढ़ने लगी है। इसी बीच उत्तराखंड उत्पादों को‌ लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है।

उत्पादों को स्थानीय ब्रांड के नाम से भेजा जाएगा बाजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हिमाचल की तरह उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों का भी अपना ब्रांड होगा। इससे उत्तराखंड के ब्रांड होने से किसानों की फसल को विशेष पहचान मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए मंडी परिषद रामनगर में इंटीग्रेटेड पैकिंग हाउस बनाने जा रही है। इसके लिए 3300 वर्ग मीटर जगह का चयन कर लिया गया है। जिसमें 20 करोड़ की लागत आएगी। जिसमें कुमाऊं के रामनगर में बनने वाले पहले प्रोजेक्ट में उत्पादों की ग्रेडिंग कर स्थानीय ब्रांड के अनुसार पैकिंग की जाएगी।