उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब पांच लाख रुपये तक के कार्य का वर्क आर्डर स्थानीय ठेकेदार को मिलेंगे।
पांच लाख रुपये तक के सरकारी ठेके स्थानीय ठेकेदारों को मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक, विभागीय अधिशासी अभियंता को यह अधिकार दिया गया है। वह पांच लाख रुपये तक के कार्य का वर्क आर्डर स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से कराएंगे। इसके लिए उत्तराखंड वित्तीय हस्त पुस्तिका के प्रावधानों में संशोधन किया गया है।