March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नही रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, 13 लोगों के मौत की पुष्टि, शोक की लहर

 1,284 total views,  4 views today

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए हैं । इस  दर्दनाक हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मृत्यु हो गयी है ।
इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे । इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई । जबकि हादसे में इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रपु कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।

डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है

यह दर्दनाक हादसा बुधवार को दोपहर को हुआ है । जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 था । डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है ।  इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे ।

रक्षा मंत्री ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि गहरे खेद के साथ, पता चला है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है
इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।  ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है ।

.