1,913 total views, 2 views today
शराब पीकर उत्पात मचाने पर सोमेश्वर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है ।
दिनांक 06.06.2021 को डायल 112 की सूचना ग्राम डिगरा में एक व्यक्ति के शराब पीकर झगड़ा करने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिह बिष्ट द्वारा थाना सोमेश्वर से उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता को मय फोर्स के मौके पर रवाना किया गया।
2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
मौके पर ग्राम डिगरा में 02 व्यक्ति
कालर रमेश सिह पुत्र खुशाल सिंह ग्राम डिगरा थाना सोमेश्वर, जीवन सिह पुत्र गणेश सिंह ग्राम डिगरा थाना सोमेश्वर, कोविड 19 महामारी संक्रमण के दौरान शराब पीकर गाँव में उत्पात मचाने पर धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
2 अन्य व्यक्तियों से शराब पीकर उत्पात मचाने पर वसूला गया ज़ुर्माना
इसके अतिरिक्त कस्बा सोमेश्वर में 02 अन्य व्यक्ति
बलवन्त राम पुत्र जगदीश राम निवासी डिगरा थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोडा, पूरम राम पुत्र लछम राम निवासी डिगरा थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोडा शराब पीकर उत्पात मचाते हुए पाये गये जिनका मौके पर धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर प्रत्येक से रू0 250.00 जुर्माना वसूल करके छोडा गया।
More Stories
अल्मोड़ा: एक सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी मेला, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग
अल्मोड़ा: चितई के पास मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस