उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024: 85 से कम उम्र के वृद्ध वोटरों को मिलेगी बूथ तक यह सुविधा, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। कुछ दिनों पहले तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। अब तैयारियां चल रही है। उत्तराखंड में इस बार बुजुर्गों के लिए खास सुविधा की गई है।

मिलेगी यह सुविधा

मिली जानकारी के अनुसार 85 से अधिक आयु वाले मतदाता घर से मतदान दे सकते हैं, लेकिन 85 से कम आयु वर्ग के उन वृद्ध और कमजोर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग डोली भेजेगा, जो बूथ तक नहीं जा पा सकते‌। बीएलओ के माध्यम से ये सुविधा दी जाएगी।