हवालबाग ब्लॉक के एक गांव निवासी अधेड़ ने बीते बुधवार देर शाम जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
जहर गटक की जीवनलीला समाप्त-
जानकारी के अनुसार हवालबाग के कोसी कटारमल महेंद्र सिंह (52) पुत्र उमेद सिंह ने बुधवार रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। जिस पर परिजन व्यक्ति को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान करीब एक घंटे बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
परिवार में मचा कोहराम-
इस घटना के बाद से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। वही
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंपा ।