March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने डॉ. अरविन्द दरमोड़ा द्वारा लिखित पुस्तक “बीज बम अभियान” तथा श्री द्वारिका प्रसाद सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक “गढ़भोज अभियान” का विमोचन किया

 3,694 total views,  2 views today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को
  मुख्यमंत्री आवास में डॉ. अरविन्द दरमोड़ा द्वारा लिखित पुस्तक “बीज बम अभियान” तथा श्री द्वारिका प्रसाद सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक “गढ़भोज अभियान” का विमोचन किया।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी पहल है

उन्होंने कहा कि ‘बीज बम अभियान’ मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने तथा पौधारोपण को बढ़ावा देने के साथ ही पारम्परिक बीजों तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी पहल है। राज्य के पारम्परिक खाद्य पदार्थों को देश व दुनिया में पहचान दिलाने के लिये ‘गढभोज अभियान’ भी सराहनीय प्रयास है।