उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024: 19 अप्रैल को मतदान, घोषित हुआ सवेतन अवकाश, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। जिस पर उत्तराखंड में मतदान के दिन 19 अप्रैल को सवेतन अवकाश घोषित किया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने आज यह आदेश जारी किया है। 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को सभी कारखानें, दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। साथ ही सभी उद्योगों में संगठन को निर्देश भी दिए हैं कि वह मतदान के लिए सभी कर्मचारियों को संवैधानिक अवकाश दें, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूर अपने मताधिकार का उपयोग करें।