उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव से लेकर मैदानों तक गुलदार आतंक का पर्याय बन गये हैं। जिससे लोगों में दहशत बढ़ रही है।
गुलदार का आतंक
मिली जानकारी के अनुसार टिहरी में गुलदार ने एक महिला पर हमला किया। जिस पर कुत्ते ने महिला को गुलदार के हमले से बचाया। जानकारी के अनुसार प्रतापनगर में इन दिनों गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। वहीं बीते बुधवार को शाम को लगभग पांच बजे मुखमाल गांव निवासी सोना देवी और अन्य महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं। इस दौरान अचानक एक गुलदार सोना देवी की तरफ झपटा। तभी महिला के पालतू कुत्ते ने गुलदार पर झपटा मार दिया। जिसके बाद काफी देर तक दोनों में संघर्ष चला और आखिर में गुलदार वहां से भाग गया। वहीं गंभीर रूप से घायल कुत्ते को पशु अस्पताल में उपचार दिया गया। वहीं कुत्ते की बहादुरी से गुलदार के हमले में महिला बाल-बाल बच गई।