उत्तराखंड: ऊखीमठ में आज से शुरू होगा मद्महेश्वर मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होंगी खेल‌ प्रतियोगिताएं

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में तृतीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली के ऊखीमठ आगमन में मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मेले का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने के बाद डोली के ऊखीमठ आगमन पर ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में मद्महेश्वर मेला आयोजित किया जाता है। जिस पर आज शुक्रवार से मेला शुरू हो‌ रहा है। आज से तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेला आयोजित होगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। 23 नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी।