उत्तराखंड से जूड़ी खबर सामने आई है। यहां शासन ने स्वास्थ्य महकमे में बदलाव करते हुए बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें हरिद्वार, चमोली, पौड़ी व चम्पावत के सीएमओ बदले गए हैं। वही 58 डाॅक्टर्स के पदभार भी बदले गए हैं।
इनको मिली यह जिम्मेदारी-
इस संबंध में मंगलवार को शासन ने आदेश भी जारी किया है। जिसके बाद अब मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार जिला क्षय रोग अधिकारी डा मनोज वर्मा संभालेंगे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा कुमार खगेंद्र को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार का पदभार दिया है। हरिद्वार में इसी पद पर तैनात एसके झा का तबादला मुख्यालय में किया गया है। सामुदायिक केंद्र रायपुर में तैनात डा एसपी कुडियाल को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली के पद पर नियुक्त किया है। चमोली का पदभार देख रहे डा केके अग्रवाल को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी चम्पावत नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी चंपावत डा आरपी खंडूड़ी को संयुक्त निदेशक महानिदेशालय के पद पर नियुक्ति दी गई है। महानिदेशालय में तैनात डा प्रवीण कुमार को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी का पदभार दिया गया है। टनकपुर में तैनात डा हीरा सिंह ह्यांकि को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ डा हरीश चंद्र पंत को सर्जन, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। वही नगर निगम देहरादून में तैनात डा कैलाश जोशी को स्वास्थ्य महानिदेशालय में नियुक्त किया है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मसूरी व देहरादून आरपी सिंह को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुदप्रयाग के पद पर नियुक्ति दी गई है। महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डा एचसीएस मार्तोलिया को अपर मख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा का पदभार दिया गया है। डा विमल गुसाईं को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों के चिकित्सकों के तबादले किए हैं।