शारदीय नवरात्रि इस बार 7 अक्टूबर बृहस्पतिवार से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक हैं । नवरात्रि में चतुर्थी तिथि का क्षय होने से शारदीय नवरात्रि आठ दिन की ही होगी। इस दिन घट और प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। हिंदी पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि 7 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।
मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त नौ दिनों तक माता की पूजा अर्चना कर व्रत रखते हैं। इन नौ दिनों माता के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों का निवारण होता है।
नवरात्रि के दौरान करे ये काम
1. ब्रम्हमुहूर्त में स्नान करके कलश स्थापना और देवी पूजन करें । साथ ही नौ देवियों को दिन के अनुसार ही भोग , पुष्प, मंत्र उच्चारण करें ।
2. नवरात्रि से पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई कर लें। गंदगी वाली जगह पर मां दुर्गा कभी नहीं रहती हैं ।