भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज़ नाम्या कपूर ने मंगलवार को पेरू के लीमा में आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसी स्पर्धा में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता।
नाम्या 36 अंकों के साथ पहले स्थान पर
फाइनल में, नाम्या 36 अंकों के साथ पहले स्थान पर जबकि फ्रांस की केमिली जेद्रज़ेजेवस्की 33 अंक लेकर दूसरे और मनु 31 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मनु भाकर इस टूर्नामेंट में अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। एक अन्य भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। चैंपियनशिप में इटली ने स्कीट मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
भारत 16 पदकों के साथ पहले स्थान पर
भारत सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य सहित 16 पदकों के साथ पहले स्थान पर है। आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में 32 देशों के लगभग 370 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।