पहाड़ों में गुलदार आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ साथ गुलदार का आंतक नगरीय इलाकों में भी बढ़ने लगा है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के नानकमत्ता से सामने आया है।
घर की चारपाई से उठा ले गया गुलदार-
जानकारी के अनुसार ग्राम बिडोरा निवासी राज सिंह का चार साल का पुत्र लवजीत सिंह सोमवार शाम को घर के बाहर चारपाई में सोया हुआ था। तभी अचानक बच्चे को उठा कर गन्ने के खेत ले गया। कुछ देर बाद जब स्वजनों को वह नही दिखाई दिया तो उसकी तलाश शुरू कर दी। तब उन्हें वह गन्ने के खेत के बाद घायल अवस्था में मिला।
गुलदार के हमले में बच्चे की मौत-
बच्चे के गले में गुलदार ने दांत लगाए थे, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है और परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। वही वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है।