उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार के नये डीएम अब मयूर दीक्षित होंगे। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किया है।
मिली इस जिले की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मंगलवार की शाम सरकार ने कुछ आईएएस के तबादले किए। जिसमे मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी बनाया है। मयूर दीक्षित टिहरी के डीएम थे। वहीं मयूर दीक्षित की जगह नितिका खंडेलवाल को टिहरी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेश जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार जमीन घोटाले में दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। जिसमे हरिद्वार नगर निगम के जमीन घोटाले में सरकार ने हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को आज तीन मई सुबह को निलंबित किया था। जिसके बाद अब मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी बनाया है।