उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। सुबह-शाम ठंड हो रहीं हैं। ऐसी में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की जानकारी दी है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो 15 तारीख की शाम से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा। 15 अक्टूबर शाम को मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिलों के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी, लेकिन अन्य स्थानों में हल्की वर्षा का दौर बना रहेगा।