उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सैनिक जो देश के लिए अपना बलिदान देते हैं। उनके आश्रितों को उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था 10 लाख रुपये देगी।
मिलेंगे यह लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले राजभवन की मंजूरी के बाद इस संबंध में सैनिक कल्याण निदेशालय ने आदेश जारी किया है। इसके अलावा पूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों का सेना, पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों में चयन होने पर उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही पूर्व सैनिकों की मृत्यु पर आश्रितों को संस्था की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। पूर्व सैनिक आश्रितों को चिकित्सा, इंजीनियरिंग के साथ कानून की शिक्षा के लिए 50 हजार की छात्रवृत्ति, पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं को आकस्मिकता अनुदान 25 हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे। इसके अलावा कक्षा एक से आठवीं तक के बालकों को हर साल 12 हजार रुपये और बालिकाओं को 15 हजार रुपये, आठवीं से स्नातकोत्तर तक बालकों को हर साल 20 हजार रुपये और बालिकाओं को 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।