काशीपुर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवती ने युवक के दो दोस्तों पर अश्लील वीडियो वायरल करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सादिक अली उर्फ बबलू पुत्र आबिद अली निवासी ग्राम गुलरिया का उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान सादिक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। जहां उसने उसका अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया।
दोस्तों को दिया वीडियो
आरोप है कि 2 साल बाद सादिक कहीं बाहर नौकरी करने चला गया। और उसने यह वीडियो अपने दो दोस्तों जावेद अली पुत्र अबरार व आस मोहम्मद पुत्र हसनैन अली को दे दिया। उक्त युवकों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।