1,054 total views, 2 views today
अल्मोड़ा: बाड़ीबगीचा निवासी एक युवक ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जान दे दी । घटना के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।
जीवन लीला समाप्त कर ली
रविवार को बाड़ी बगीचा निवासी 32 वर्षीय युवक अभय पुत्र हितेंद्र ने पंखे में रस्सी बांध फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । युवक के परिजनों ने जैसी युवक को इस हाल में देखा तो चीख पुकार मच गयी । चीख के बाद पड़ोस के लोग भी इकठ्ठा हो गए और युवक को फंदे से नीचे उतारा गया । और युवक को बेस अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मचा कोहराम
फिलहाल युवक के फांसी के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (11 अगस्त, पूरे भारत में मनाया जाएगा रक्षा बंधन )
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत