उत्तराखंड: आईएनआईएफडी रुड़की में मिस फैशन दिवा का हुआ आयोजन


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ आईएनआईएफडी रुड़की में गुरुवार को मिस फैशन दिवा का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-

जिसमें बहुत से प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने अपनी पसंद की ड्रेस पहनी। जिसके आधार पर निर्णायकों ने उन्हें अंक दिए। इसके अलावा मिस फैशन दिवा सब-कांटेस्ट के माध्यम से प्रतिभागियों की पहनने की सेंस चेक की गई कि वो कोई ड्रेस पहनती हैं तो उसके पीछे क्या सोच है या बिना किसी सोच के ही वह पहन-ओढ़ रही है।